रांची: झारखंड सरकार की ओर से संचालित नि:शुल्क कोचिंग आकांक्षा (Free Coaching Akanksha) की परीक्षा 26 जून को होगी।
इसके लिए प्रवेश पत्र 20 जून से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की वेबसाइट से डाउनलोड होगा। यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में ले जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ-साथ क्लैट की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
बताया जाता है कि 200 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Question multiple choice) होंगे।