लखनऊ: BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) रविवार को गुड़गांव (Gurgaon) में डॉ. प्रज्ञा सिद्धार्थ (Dr. Pragya Siddhartha) के संग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
शादी बौद्ध रीति-रिवाज (Buddhist Rituals) से की गई और यहां हाथी भी वेडिंग थीम में शामिल रहा। बताते चलें Akash Anand मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।
शादी में BSP सुप्रीमो आकाश और उनकी दुल्हन प्रज्ञा को को आशीर्वाद देती हुई नजर आई हैं। वहीं शादी का रिसेप्शन (Wedding Reception) 28 मार्च को Noida में रखा गया है।
देर रात तक चली शादी की रस्में
आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी (SP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर (National Coordinator) हैं। शादी रविवार को गुरुग्राम (Gurugram) के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट (Ambience Dot Resort) में कराई गई।
शाम 7 बजे इंगेजमेंट के बाद रात 10 बजे वैवाहिक कार्यक्रम (Wedding Ceremony) संपन्न कराया गया। शादी कराने के लिए सरनाथ-कुशीनगर, लखनऊ (Lucknow), से बौद्ध भिक्षु (भंते) बुलाए गए।
देर रात तक शादी की रस्में चलती रही
बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील और परित्राण पाठ के बाद शादी (Wedding) के प्रमुख संस्कार कराए गए। जयमाल की रस्म भी कराई गई। यहां देर रात तक शादी की रस्में (Wedding Rituals) चलती रही हैं।
दूल्हा बने मायावती के भतीजे आकाश आनंद की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आकाश आनंद अपने दूल्हे वाले लुक में शादी की शेरवानी में नजर आ रहे हैं।
पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी है डॉ प्रज्ञा
आकाश आनंद की शादी जिस डॉक्टर प्रज्ञा से हो रही है वह पूर्व राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Member) अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं।
अशोक BSP प्रमुख मायावती (Mayawati) के काफी करीबी माने जाते हैं। मायावती के कहने पर ही डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बसपा पार्टी में शामिल हुए थे। इनकी बेटी प्रज्ञा MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और एमडी की तैयारी कर रही हैं।
मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी (Marriage) में बेहद खास मेहमानों को ही बुलाया गया था। इसके बाद 28 मार्च को होने वाले Reception में कई सियासी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।