लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक बार फिर अपने चाचा शिवपाल से मुलाकात की।
यह मुलाकात शिवपाल को SP संगठन में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों (Speculation) के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
SP प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chowdhary) ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की है।
हालांकि उन दोनों की आपसमें क्या चर्चा हुई, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए कह चुके हैं। चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में SP उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे
गौरतलब है कि मैनपुरी के उपचुनाव में SP मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में शामिल कराया था। बकायदे SP का झंडा देकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराया था।
साल 2018 में SP से अलग होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन कर लिया था और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद (Firozabad) सीट से SP उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे थे, हालांकि शिवपाल को जीत नहीं मिल सकी।