Akhilesh Yadav on BJP: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया जनता का गुस्सा BJP के खिलाफ बढ़ रहा है और सातवें चरण के चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा।
यहां बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र (Barabanki Lok Sabha constituency) से कांग्रेस के उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ”मैं देख रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, जनता का गुस्सा भी BJP के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है।
आप देख लेना, जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा।”
सपा प्रमुख ने कहा कि ”2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, वहीं हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है।”
उन्होंने कहा कि ”जिस तरह कभी समुद्र मंथन हुआ था, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है।”