लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर (Encounter) को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
SP मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को Tweet के माध्यम से लिखा कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। BJP Court में विश्वास ही नहीं करते हैं।
आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल (Investigation) हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। BJP भाईचारे के खिलाफ है।
पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए
ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपति माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को UP STF ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
असद के साथ उसका साथी गुलाम भी Encounter में मारा गया है। दोनों प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलसि ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।