पटना/नई दिल्ली: UP के पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की है। अभी हाल ही में बिहार (Bihar) के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप CM तेजस्वी यादव ने UP के पूर्व CM अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से भी मुलाकात की थी।
इसके बाद गुरुवार को अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचते हैं और Lalu Prasad Yadav से भेंट करते हैं। इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई
लालू से अखिलेश की मुलाकात पर उन्होंने खुद Tweet किया है और लिखा है कि ‘आदरणीय लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाकात’। हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
इसमें पहली चर्चा ये है कि क्या नीतीश और तेजस्वी (Nitish and Tejashwi) की अखिलेश से मुलाकात में कोई बात अधूरी रह गई थी। क्या अखिलेश यादव उसी बात को पूरा करने लालू यादव के पास पहुंचे हैं?
यहां आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव और दिवंगत मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के बीच समधियाने का रिश्ता भी है। लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते और मैनपुरी (Mainpuri) से MP तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है।
दूसरी चर्चा ये हो रही है कि…
दूसरी चर्चा ये हो रही है कि क्या अखिलेश के पास नीतीश (Nitish) की विपक्षी एकता के प्लान के अलग कोई अलग फॉर्म्यूला है? क्या इसी फॉर्म्यूले (Formulas) को लेकर अखिलेश यादव लालू प्रसाद यादव के पास गए?
हालांकि ये सिर्फ कयास भर हैं। ये भी तय है कि राजनीतिक गोटियां (Political Stakes) और बातें ज्यादा दिनों तक छिपती नहीं। इंतजार कीजिए, जल्द ही सब पता चल जाएगा?