Varanasi Akhilesh Yadav on Assembly Election: MP और राजस्थान विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलने के बाद मीडिया से रुबरु हुए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि तीन राज्यों में B.J.P की जीत और I.N.D.I.A गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा हम निराश नहीं हैं।
लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सबका साथ विकास और सबका विकास’ हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है। अगर हमें BJP जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे।
‘हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार’ के नारे के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा मध्य प्रदेश परिस्थियां अलग थीं, वहीं बात नहीं बन पाई। लोकसभा चुनाव में क्या होता है ये आने वाला वक्त बताएगा। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे Akhilesh Yadav ने पत्रकारों से बातचीत में पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों बात करते हुए बताया कि हम चुनावी मैदान में ‘हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार’ के नारे के साथ उतरेंगे।
रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, बेरोजगारी का मुद्दा आज भी पहले की तरह गंभीर है। बीजेपी रोजगार बांटने का नाटक कर रही है। जिन लोगों को नौकरी दी जा रही उनके बारे में एक बार पता कर लीजिए सच्चाई सामने आ जाएगी। दिल्ली वाले लोग चुनाव में आने वाले हैं क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? नौकरी रोजगार मिल गया? मुझे उम्मीद है देश का नौजवान यह नारा देगा कि ‘घर-घर बेरोजगार, कब मिलेगा रोजगार।’