अखिलेश यादव ने तंज कसा तो भाजपा नेता ने कहा, जनता का नौकर होना गर्व की बात

इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को Asian Games  में जाकर भारत के लिए मेडल लाने की भी नसीहत दे डाली थी, उन्होंने कहा था कि वो (अखिलेश) कूदने में अच्छे हैं हीं

News Aroma Media
3 Min Read

Akhilesh Yadav : कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ब्रजेश पाठक को ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ (‘Servant Deputy CM’) कह दिया था। इसके बाद पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है।

इंटरनेशनल सेंटर का गेट फांदने को लेकर तंज

दरअसल, ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अखिलेश यादव के लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर का गेट फांदने को लेकर तंज कसा था। पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अराजकता और गुंडई पसंद है, ये बात सपा मुखिया के आचरण से भी सिद्ध हो गई।

इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को Asian Games  में जाकर भारत के लिए मेडल लाने की भी नसीहत दे डाली थी। उन्होंने कहा था कि वो (अखिलेश) कूदने में अच्छे हैं हीं।

डिप्टी सीएम के इस बयान पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो को उन्होंने कटाक्ष करते हुए ब्रजेश पाठक को ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ कह दिया। अखिलेश ने कहा- हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर (Deputy Chief Minister) की बातों का जवाब नहीं देते। क्योंकि अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सिर्फ सीएम हैं।

अखिलेश यादव ने तंज कसा तो भाजपा नेता ने कहा, जनता का नौकर होना गर्व की बात-When Akhilesh Yadav taunted, the BJP leader said, it is a matter of pride to be a servant of the public.

- Advertisement -
sikkim-ad

ब्रजेश पाठक ने खुद को नौकर कहा…

UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिखा। उन्होंने अपने नाम के आगे सर्वेंट (नौकर) लगा लिया है।

कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ (‘Servant Deputy CM’) कह दिया था। जिसके बाद पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है।

अखिलेश यादव ने तंज कसा तो भाजपा नेता ने कहा, जनता का नौकर होना गर्व की बात-When Akhilesh Yadav taunted, the BJP leader said, it is a matter of pride to be a servant of the public.

दरअसल, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (Jai Prakash Narayan International Center) का गेट फांदने को लेकर तंज कसा था। पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अराजकता और गुंडई पसंद है, ये बात सपा मुखिया के आचरण से भी सिद्ध हो गई।

इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को एशियन गेम्स (Asian Games) में जाकर भारत के लिए मेडल लाने की भी नसीहत दे डाली थी। उन्होंने कहा था कि वो (अखिलेश) कूदने में अच्छे हैं हीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply