अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में पहुंचे

90 वर्षीय सुमंद्रा देवी का वृद्धावस्था की बीमारियों से पीड़ित होने के चलते लंबे समय से सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा था

News Aroma Media
2 Min Read

सैफई: अखिलेश यादव की ताई (Akhilesh Yadav’s Aunt) और मैनपुरी लोकसभा से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी श्रीमती सुमंद्रा देवी का शनिवार को निधन (Mrs. Sumandra Devi Death) हो गया।

90 वर्षीय सुमंद्रा देवी का वृद्धावस्था की बीमारियों (Diseases of Old Age) से पीड़ित होने के चलते लंबे समय से सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा था। इलाज के दौरान ही आज सुबह उनके निधन की सूचना से सैफई में शोक की लहर दौड़ गई और समाजवादी पार्टी का परिवार गमगीन हो गया।

अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में पहुंचे-Akhilesh Yadav's Tai passed away, reached the last journey

अखिलेश ने पुष्प अर्पित कर ताई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

सुमंद्रा देवी समाजवादी पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बड़े भाई रतन सिंह यादव की धर्मपत्नी और सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की मां थीं। दो दशक पूर्व सुमंद्रा देवी के बेटे और पति का निधन हो चुका है।

निधन की सूचना के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए मैनपुरी लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Mainpuri Lok Sabha MP Dimple Yadav) के साथ सैफई पहुंचे। सपत्नीक और बेटे संग अखिलेश ने पुष्प अर्पित कर ताई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Advertisement -
sikkim-ad

अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में पहुंचे-Akhilesh Yadav's Tai passed away, reached the last journey

आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शामिल हुए

परिवार के सभी सदस्यों में शिवपाल सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव, राज्यपाल यादव सहित परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य (Women and Other Members) मौजूद रहे।

अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में पहुंचे-Akhilesh Yadav's Tai passed away, reached the last journey

शोक के माहौल में अंतिम यात्रा में अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव सहित सभी सदस्य घर से अंतिम संस्कार स्थल (Funeral Home) तक पैदल चलकर पहुंचे, इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Share This Article