Ajsu’s central secretary Akil Akhtar left the party : झारखंड में Vidansabha चुनाव नजदीक है सभी पार्टियों इसके लिए तैयारी कर रही हैं।
इस बीच AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के केंद्रीय सचिव अकील अख्तर ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
उन्होंने Vidansabha चुनाव से पहले अपने पद और AJSU पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि पाकुड़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके अकील अख्तर दूसरी अन्य पार्टी से चुनाव दंगल में उतरने की तैयारी में है।
बता दें कि AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में साल 2019 के झारखंड Vidansabha के चुनाव से पहले अकील अख्तर ने आजसू पार्टी का दामन थामा था। AJSU ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें Congress विधायक आलमगीर आलम से हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले JMM के टिकट पर उन्होंने साल 2009 में पाकुड़ से चुनाव लड़ा था, जिसमें वे इस विधानसभा सीट से जीत हासिल किया था। यह कयास लगाया जा रहा है कि वह झामुमो फिर ज्वाइन कर सकते हैं।