Bade Mian Chhote Mian: मेकर्स ने रियल एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Mian Chhote Mian) का फर्स्ट ऑफिशियल BTS वीडियो जारी करके एक धमाके के साथ Countdown शुरू कर दिया है।
‘Making of the real action film’ टाइटल से जारी वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कुछ स्टंट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय और टाइगर के Stunt से ही पता चल जाता है कि इस एक्शन फिल्म का वास्तविक नेचर क्या होगा।
एक्टर्स ने भी इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया
एक्टर्स ने भी इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करने के लिए अपने Social Media अकाउंट का सहारा लिया है। फिल्म का टीज़र पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है और अब फैंस एक सिनेमाई तमाशा की उम्मीद कर सकते हैं, जब वे अक्षय कुमार और Bollywood के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार को देखेंगे।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है
‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक Action-Thriller Film है, जो अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है। जफर, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने Pooja Entertainment और AAZ फिल्म्स के जरिये से फ़िल्म का निर्माण किया है। दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।