‘जवान’ की सफलता पर किंग खान को अक्षय कुमार ने दी बधाई, देखें ‘X’ पर क्या कहा…

किंग खान ने भी अपने एक्स पर अक्षय कुमार का आभार व्यक्त किया और उन पर जमकर प्यार भी बरसाया।

News Aroma Media
1 Min Read

Jawan: सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay kumar) ने अपने X  पर शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान की भारी सफलता पर बधाई नोट लिखा। अभिनेता ने फिल्म के कलेक्शन का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “कितनी बड़ी सफलता है। मेरे जवान पठान शाहरुख खान को बधाई। हमारी फिल्में वापस आ गई हैं।” बता दें कि शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने महज चार दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ (ग्रॉस) रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

किंग खान ने भी अपने एक्स पर अक्षय कुमार का आभार व्यक्त किया और उन पर जमकर प्यार भी बरसाया। अभिनेता ने लिखा, “आपने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी।” शुभकामनाएं और स्वस्थ रहें खिलाड़ी! बहुत सारा प्यार।” नेटिजन्स को भी दोनों के बीच का यह संवाद काफी पसंद आया है।

Share This Article