पाकुड़: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने शनिवार को पाकुड़ प्रखंड के सीतापहाड़ी में राज्य संपोषित योजना मद से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि स्थानीय लोग की इस सड़क निर्माण को लेकर काफी दिनों से मांग कर रहे थे।
अब इस सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा और इस इलाके के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों की प्रत्येक समस्याओं के निदान को तत्पर है।
मंत्री ने गरीब–गुरबों के बीच कंबल का भी वितरण किया।
उन्होंने कहा कि ठंड में रात गुजारने वाले गरीबों को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है।
ग्रामीणों ने सरकार के ससमय इस पहल की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन द्वारा भी जरुरतमदों के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है।
प्रखंडों को भी कंबल उपलब्ध करा दिया गया है।
जिले के सभी पंचायत क्षेत्रों में भी गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया जाएगा।
सरकार आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने के मद्देनजर विकास के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके।
मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मनोहर कुमार अनेकों मौजूद थे।