रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के 13वें दिन सोमवार को सदन में MLA अमित यादव (Amit Yadav) के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मियों के प्रमोशन के लिए नियम बना हुआ है।
विगत कुछ वर्षों से प्रमोशन नहीं हो पाया है, ये गंभीर मसला है। नियमावली (Manual) के तहत सीमित परीक्षा से 15 प्रतिशत कर्मियों को फोर्थ से थर्ड ग्रेड में प्रमोशन करना है। सरकार इसपर जल्द कार्रवाई करेगी।
MLA अमित यादव ने अल्पसूचित प्रश्न सवाल किया कि झारखंड गठन (Jharkhand Formation) के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मियों के प्रमोशन के लिए सीमित परीक्षा नहीं हो पाई है। सरकार कब तक करेगी।