झारखंड

आलमगीर आलम के PS संजीव की जमानत पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

PS Sanjeev’s Bail Hearing Completed: टेंडर कमीशन के 32.30 करोड़ रुपये नकद बरामदगी मामले में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल (PS Sanjeev Kumar Lal) की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बुधवार को PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई।

मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गयी। इसके बाद पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

6 मई को 32.30 करोड़ रुपये किये थे जब्त

Sanjeev Lal की ओर से 31 अगस्त को जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई थी।

उल्लेखनीय है कि ED ने 6 मई को छापेमारी के दौरान संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.30 करोड़ रुपये जब्त किये थे।

इसी दिन ED ने देर रात संजीव लाल एवं जहांगीर आलम (Sanjeev Lal and Jahangir Alam) को गिरफ्तार कर लिया था। सात मई को अदालत में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया था। तब से दोनों जेल में हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker