बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया ‘पारा’

Digital News
2 Min Read

मुंबई: अभिनेत्री (Actress) अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) रियल लाइफ (Real Life) में काफी ग्लैमरस (Glamorous) हैं।

वह अक्सर बिकिनी या मोनोकनी में तस्वीरें शेयर (Share) करती रहती हैं। अलाया की लेटेस्ट फोटोज (Latest Photos) ने फिर टेम्प्रेचर (Temperature) हाई कर दिया है।

बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया 'पारा' - Alaya did a pizza party wearing a bikini, the 'para' of the internet increased

अलाया ने ब्लू बिकिनी पहने अपनी किलर तस्वीरें पोस्ट (Post) की हैं। ये फोटोज जो भी देखेगा उसका दीवाना होना तय है। अलाया की ये तस्वीरें फैंस (Fans) के बीच वायरल हो रही हैं।

बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया 'पारा' - Alaya did a pizza party wearing a bikini, the 'para' of the internet increased

- Advertisement -
sikkim-ad

फोटोज में अलाया हॉट टब में पिज्जा पार्टी (Pizza Party) कर रही हैं। पिज्जा पार्टी करते हुए अलाया ने बिकिनी फोटोज शेयर (Share) कर कहर बरपा दिया है।

ब्लू बिकिनी में वे स्टनिंग (Stunning) लग रही हैं। बिकिनी पहन हॉट टब में चिल करतीं अलाया की ये फोटोज लेटेस्ट नहीं हैं। इसका हिंट उन्होंने कैप्शन में दिया है।

बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया 'पारा' - Alaya did a pizza party wearing a bikini, the 'para' of the internet increased

फोटो कैप्शन में अलाया ने लिखा- पिज्जा और हॉट टब की फोटो शेयर कर रही हूं जबकि मैं पिछले 2 घंटों से मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक (Traffic) में फंसी हुई हूं। अलाया का कैप्शन यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।

बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया 'पारा' - Alaya did a pizza party wearing a bikini, the 'para' of the internet increased

ट्रोल करने वाले भी पीछे नहीं

अलाया की बिकिनी फोटो पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि ट्रोल (Troll) करने वाले भी पीछे नहीं हैं। वे अपना काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं।

पर जो भी कहो एक्ट्रेस (Actress) के ग्लैमरस लुक को अवॉइड (Avoid) नहीं किया जा सकता। अलाया रियल लाइफ में जितनी बोल्ड हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं।

बिकिनी पहनकर अलाया ने की पिज्जा पार्टी, इंटरनेट का बढ़ाया 'पारा' - Alaya did a pizza party wearing a bikini, the 'para' of the internet increased

अलाया ने कम समय में इंडस्ट्री (Industry) में अच्छी खासी पहचान बना ली है। उनके लुक्स ही नहीं एक्टिंग भी कमाल है। अलाया की पिछली रिलीज मूवी फ्रैडी थी।

इसमें वे कार्तिक आर्यन संग नजर आई थीं। मूवी आटोटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई थी। अलाया के काम की तारीफ हुई पर फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला।

TAGGED:
Share This Article