गोड्डा : बर्ड फ्लू को लेकर जिला पशुपालन विभाग सतर्क है।
इस संबंध विभाग के स्तर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं रैपिड रिस्पांस टीम भी सक्रिय है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अबतक बर्ड फ्लू को लेकर 205 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यहां से सैंपल को जांच के लिए रांची निदेशालय भेजा जाता है।
हालांकि अबतक यहां एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
बर्ड फ्लू के एक भी मामले जिला में अबतक नहीं आए है। इस संबंध में सदर प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ. उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है। क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है।
दो सौ से अधिक सैंपल का कलेक्शन हुआ है। जांच रिपोर्ट अबतक नहीं आई है।
स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। चिंता जैसी कोई बात नहीं है। सावधानी की जरूरत है।