रांची: Ranchi वासियों के लिए बड़ी खबर। उन्हें अलर्ट (Alert) हो जाना चाहिए। अगर किसी ने अपने घर अथवा प्रतिष्ठान के लिए नगर निगम से वाटर कनेक्शन (Water Connection) लिया है तो उनके लिए वाटर मीटर लगवाना अनिवार्य है।
निगम की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने वाटर मीटर (Water Meter) नहीं लगाया है, ऑन स्पॉट मीटर लगवा लें।
इसके बाद भी कोई मीटर नहीं लगाता है तो ऐसे कंज्यूमर्स (Consumers) पर फाइन लगाया जाएगा। एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
हर माह रीडिंग ऑन स्पॉट बिलिंग
गौरतलब है कि नगर निगम (Municipal Council) में पिछले दिनों नगर आयुक्त ने रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की जलापूर्ति शाखा के साथ बैठक की थी।
वॉटर यूजर चार्ज वसूलने वाली एजेंसी (Agency) के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जितने भी उपभोक्ता हैं, सभी के यहां वाटर मीटर अनिवार्य रूप से लगना चाहिए।
खराब मीटर को तत्काल बदलना होगा। Agency से कहा गया कि प्रत्येक माह हर घर से रीडिंग लेना सुनिश्चित करें।
ऑन स्पॉट बिल निर्गत करें। पूर्व में निर्गत बिल में कोई त्रुटि हो तो संपर्क कर अगले बिल में ठीक कराएं।
कनेक्शन नहीं लेने वालों को भी मिल गया बिल
यह आश्चर्य की बात है कि शहर में ऐसे अनेक लोग हैं, जिन्होंने वाटर कनेक्शन (Water Connection) तो नहीं लिया, पर उनके यहां बिल पहुंच गया।
कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका मीटर होने के बावजूद उन्हें अधिक बिल भेज दिया गया है।
ऐसे लोगों से नगर ने आवेदन देने की अपील की है। वेवर्स कमेटी (Waiver Committee) की बैठक में इन आवेदनों पर विचार किया जाएगा। सही मामले में बिल को माफ भी किया जाएगा।