रांची: चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों में व्यापक असर का पूर्वानुमान लगाया है।
तूफान के असर से 25 मई को खासकर बंगाल और ओडिशा से सटे इलाकों में झारखंड के दक्षिणी इलाके पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, चाईबासा और जमशेदपुर इलाके में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
26 मई को संथाल इलाके को छोड़ झारखंड में लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस दौरान 60-90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा।
27 को भी कमोबेश इसी तरह के हालात बने रहेंगे और 28 मई से बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है।
25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है।
26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है। सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इधर ,रांची जिले में याक चक्रवाती तूफान को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि यास तूफान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया है कि पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतें।
26 से 28 मई के दौरान राज्य में साइक्लोन का विशेष प्रभाव रहने का अनुमान लगाया गया है,जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।