अलर्ट ! राजधानी में MRP से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वालों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, उत्पाद विभाग ने…

Digital Desk
1 Min Read

Action on Liquour Seller on Extra MRP Price : MRP से अधिक मूल्य पर शराब (Liquor) बेचने वाले अलर्ट (Alert) हो जाएं। उत्पाद विभाग ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

ऐसे दुकानदारों का पता लगाने के लिए विभाग की ओर से बुधवार को हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी कर दिया गया है।

इस नंबर पर आम लोग शिकायत कर सकते हैं।

बता दें कि मार्च से अप्रैल तक 183 दुकानदारों पर ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिली थी। इनमें 129 पर जुर्माना (Fine) लगाया गया।

तीन बार गलती होने पर कैंसिल कर दिया जाएगा दुकान का लाइसेंस

सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि कई दुकानदारों के खिलाफ ज्यादा दर पर शराब बेचने की शिकायत (Complain) मिल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर शिकायत के कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच जाएगी।

मामला सही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। तीन बार गलती करने पर दुकान का लाइसेंस कैंसिल (License Cancel) कर दिया जाएगा।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

● 9431170128

● 9431150389

● 9110031469

● 7004456968

● 6201708918

● 9031380385

Share This Article