अलर्ट! 28 और 29 सितंबर को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में 4 घंटे रहेगा पावर कट

News Update
1 Min Read

Power Cut In Ranchi : रांची में आगामी दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति (Power Supply) सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति सिस्टम का मेंटेनेंस किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत हटिया ग्रिड के 132/33 केवी और 33 केवी Half Main Base का मरम्मती कार्य किया जाएगा। इस कारण संबंधित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली कटौती की जाएगी।

कल इन क्षेत्र में होगा पावर कट

कल यानी 28 सितंबर को सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक 33 केवी के राजभवन सब स्टेशन, हरमू सबस्टेशन, रातु सब स्टेशन, ब्रांबे, और टाटी सिल्वे सब स्टेशन बंद रहेंगे, जिससे इन क्षेत्रों में लगभग 3 घंटे 15 मिनट बिजली नहीं रहेगी।

वहीं सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 33 केवी के हटिया, तुपुदाना, और हाजम फीडर बंद रहेंगे, जिससे इन क्षेत्रों में लगभग 4 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी।

रविवार को इन क्षेत्रों में होगा पावर कट

वहीं 29 सितंबर, रविवार को भी सुबह 11:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक कांके पुंदाग, धुर्वा, रातु, बेड़ो, अरगोड़ा, आर एंड सेल, और हाई कोर्ट फीडर (High Court Feeder) बंद रहेंगे, जिससे संबंधित क्षेत्रों में भी साढ़े तीन घंटे तक बिजली बाधित रहेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article