Hollywood में Heart Of Stone से डेब्यू करेंगी आलिया भट्ट

News Desk
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स की हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। वह अभिनेत्री गैल गैडॉट के साथ काम करने वाली हैं।फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दर्शक उनका प्रदर्शन देखने के लिए इंतजार कर रहे है।

ये फिल्म रेशल स्टोन (गैल गैडॉट) की कहानी है। रेशल एक खुफिया ऑपरेटिव है। वह खुद पर भरोसा करती है। साथ ही शक्तिशाली या किसी भी खतरनाक नुकसान के लिए वह हमेशा खड़ी है।

हार्ट ऑफ स्टोन का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है। इसे ग्रेग रका और एलीसन श्रोएडर ने लिखा है।

स्काईडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रेंजर, मॉकिंगबर्ड के बोनी कर्टिस और जूली लिन के साथ और पायलट वेव के गैल गैडॉट और जेरोन वर्सानों फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Share This Article