रांची: गिरिडीह के आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2021-22 के आम बजट की सराहना की है।
उन्होंने सोमवार को कहा है कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा और इसके सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, बिजली, खेत, खलिहान और किसान से लेकर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है।
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
सांसद ने बजट में भारत माला प्रोजेक्ट और मिशन पोषण 02 की घोषणा का भी स्वागत किया है।