धनबाद: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक, छात्र-छात्रएं, शैक्षणिक एवं अन्य कर्मियों की कोरोना जांच आरटी-पीसीआर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि विगत दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी तेजी आई है। कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सघन जांच अभियान की जरूरत है।
ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों का ससमय कोरोना जांच कराया जाए।
जिससे संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। उन्होंने बताया की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सभी शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक, छात्र-छात्रएं शैक्षणिक एवं अन्य कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
जिसके आलोक में एक अप्रैल से आइआइटी आइएसएम, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय एवं पीके राय मेमोरियल कॉलेज में आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
इस कार्य में उक्त शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक व प्राचार्य को वांछित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।