पटना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने नसीहत दी है कि बिहार के सभी आईएएस-आईपीएस बाबूगिरी की साइकोलॉजी से बाहर निकलें और गंभीरता से अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे।
राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के घेरने पर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने ही 2005 से 2015 तक व्यवस्था दुरुस्त की थी और आज भी उतनी ही तत्पर है।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष अपराध को लेकर सवाल उठाए, लेकिन लाशों पर राजनीति न करे।
कोई भी आपराधिक घटना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती है।
वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं हर घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं।