कोडरमा: अखिल भारतीय नौजवान संघ (All India Youth Association) जिला इकाई कोडरमा (Koderma) के तत्वावधान में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोडरमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन के पूर्व उर्मिला चौधरी क्लीनिक (Clinics) से जुलूस निकाला गया।
जुलूस का नेतृत्व अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक, जिला सचिव कयूम उद्दीन, CPI जिला मंत्री प्रकाश रजक, CPI जिला कार्यकारिणी के सदस्य पुरुषोत्तम यादव कर रहे थे।
जुलूस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचकर धरना में तब्दील हुआ
जुलूस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचकर धरना में तब्दील हुआ। धरना की अध्यक्षता CPI जिला कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम यादव ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा राष्ट्रीय परिषद (CPI National Council) सदस्य महादेव राम ने कहा कि कोडरमा जिले में दो तरह का कानून चल रहा है। संपन्न एवं राजनेता के लिए अलग कानून, गरीब के लिए अलग कानून।
अगर कोडरमा जिला में समानता होती तो नुसरत खातून, ओम कुमार साहू, दशरथ पासवान के केस में गिरफ्तारी हुई रहती और पीड़ितों को इंसाफ मिलता।
CPI जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा
CPI जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि एक पखवाड़े के अंदर विभिन्न कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अन्य दलों को मिलाकर गांव गांव में जाकर कोडरमा पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।
धरना के पश्चात पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें डोमचांच थाना कांड संख्या 137/ 22 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, डोमचांच थाना कांड संख्या 46 /21 में SIT गठन के बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने, अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) अनुसूचित जनजाति थाना कोडरमा कांड संख्या 4/ 22 के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी।