30 अप्रैल तक ‎बंद रहेंगी सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्‍या भारत में एक बार फिर बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

साथ ही डीसीए कार्यालय  की ओर से कहा गया है कि जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी के आखिर में कई देशों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस का एक सेट जारी किया था।

ये गाइडलाइंस ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के जरिये आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई थीं। नई मानक संचालन प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से लागू की गई थी।

अब विदेश में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी पॉजिटिव मामलों की रोजना बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर फिर अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से 22 फरवरी से लागू नियमों के मुताबिक, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्धारित यात्रा से पहले ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड के लिए स्व-घोषणा फॉर्म (एसडीएफ) जमा करना था।

यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटन्यूदहलीएयरपोर्टडाटइन पर एक निगेटिव कोविड  रिपोर्ट भी अपलोड करनी होती थी।

साथ ही उड़ान में बोर्डिंग के समय थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बिना संक्रमित यात्रियों को सवार होने की अनुमति दी जा रही थी।

Share This Article