झारखंड हाई कोर्ट के सभी वकील अब कल से होटल अशोक में करेंगे गाडियां पार्क

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के वकील (Jharkhand High Court lawyer) सोमवार 16 जनवरी से होटल अशोक परिसर (Hotel Ashok Complex) में वाहन पार्क (Vehicle Park) करेंगे, इसकी अनुमति मिल गई है।

हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (High Court Advocates Association) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी वकीलों से होटल अशोक में ही वाहन पार्क करने को कहा है।

Associationने वकीलों से आंबेडकर से मेकॉन चौक (Macon Chawk) तक सड़क किनारे वाहन पार्क नहीं करने को कहा है।

सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना

एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा है कि एसोसिएशन (Association) ने होटल अशोक पार्किंग स्थल में चार CCTV कैमरे लगाने की भी योजना बनाई है।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ जवानों को प्रतिनियुक्त करने का भी आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रैफिक में बदलाव के कारण हो रही थी परेशानी

ज्ञात हो कि Macon से सिरमटोली चौक तक फ्लाइओवर के निर्माण के कारण ट्रैफिक (Traffic) में बदलाव से वकीलों को वाहन पार्क करने में काफी परेशानी हो रही थी।

इसके लिए हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (High Court Advocates Association) ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख होटल अशोक के पार्किंग स्थल का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का निर्देश देने का आग्रह किया था।

Share This Article