Ranchi Political News: गुरुवार की देर शाम को मिल रही सूचना के अनुसार महागठबंधन के लगभग सभी विधायक तेलंगाना (Telangana) की राजधानी Hyderabad के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्हें हैदराबाद जाने के लिए दो चार्टर्ड प्लेन (Chartered Plane) आए हैं। एक 12 सीटर और दूसरा 35 सीटर है। इन्हीं दोनों प्लेन पर सभी विधायक हैदराबाद (Hyderabad) जा रहे हैं।
5 MLA रांची में रहेंगे
यह निर्णय गवर्नर CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से चंपई सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद लिया गया है। Governor ने उन्हें बुलाने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में रहेंगे, जो हर प्रकार की स्थिति पर पर नजर रखेंगे।