सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के सभी MLA ने CM हेमंत में जताया भरोसा, हर साजिश…

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दलों के मंत्रियों और सभी विधायकों की अहम बैठक हुई।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Political News : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दलों के मंत्रियों और सभी विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर खास चर्चा हुई।

CM ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया। मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया।

जनहित के कार्य कर रही सरकार

मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि वे हमेशा CM के साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे पूरी तरह एकजुट हैं और CM और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे।

यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा।

Share This Article