गुमला जिला के सभी मनरेगा कर्मी ने तीन दिन कार्य बहिष्कार का लिया फैसला

Central Desk
2 Min Read

गुमला: चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मालम पंचायत के रोजगार सेवक रविंदर बड़ाईक एवं पंचायत सेवक उपेंद्र उरांव के साथ कार्यकारी मुखिया सेनवा बीबी द्वारा मारपीट करने की घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम है।

इस घटना की गुमला जिला मनरेगा संघ कड़ी निंदा करता है। साथ ही मारपीट करने वाले प्रतिनियुक्त कार्यकारी मुखिया सेनवा बीबी पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जो जनप्रतिनिधि अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट करता है वह जनहित में क्या काम करेगा।

जिला मनरेगा संघ ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि यथाशीघ्र घटना में शामिल मुखिया के ऊपर कार्रवाई करें।

अगर मुखिया पर उचित करवाई नहीं की जाती है तो गुमला जिला के सभी मनरेगा कर्मी तीन दिन कार्य बहिष्कार कर इस घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त करने का निर्णय लिया है।

संघ के अध्यक्ष शिवदेव लोहरा ने कहा कि मनरेगा कर्मी अपना काम सभी जगह काफी संयम से करते हैं लेकिन अनुबंध कर्मी को जानकर सब जगह प्रताड़ित किया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वार्थ के कारण कई अनर्गल आरोप भी लगाया जाता है जिससे मनरेगा कर्मी को काफी आहत होते हैं। इस तरह की घटना कोई एक घटना नहीं है।

इस तरह की मारपीट की घटना स्वार्थ सिद्ध हेतु साजिश के कारण घटित होता है। उन्हाेंने मांग की है कि इस तरह की घटना ना हो इसका जिला प्रशासन द्वारा ख्याल रखा जाए।

Share This Article