मेदिनीनगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशिरंजन के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन के लिए सोमवार को समाहरणालय में उन्नासी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मनु प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद और अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा ने दिया।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि इन प्रशिक्षकों के ऊपर सभी मतदान पदाधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण देने का दायित्व है।
इसलिए सभी ट्रेनर अपनी तमाम शंकाओं का समाधान कर लें।उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का हरेक पहलू महत्त्वपूर्ण है। गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही मतदान दल को समुचित प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने मतपेटी को खोलने व सील करने संबंधी सभी बारिकियों से सबको अवगत कराया.उन्होंने वार्ड सदस्य, मुखिया,पंसस और जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों को संधारित करने से लेकर मतदाता द्वारा मत डालने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने टेंडर एवं अभ्याक्षेपित मतों के क्रम में उत्पन्न स्थिति,प्रक्रिया व प्रपत्रों को भरने सहित सम्पूर्ण संचालन को स्पष्ट किया।