रांची: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के सभागार में असैनिक शल्य चिकित्सक (Civil Surgeon) सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्लीनिकल इस्टैब्लिसमेंट एक्ट 2013 (Clinical Establishment Act 2013) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
रांची (Ranchi) के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के प्रबंधकों के साथ सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने एक्ट के विभिन्न बिंदुओं के विषय में प्रबंधकों को जानकारी दी है।
विनोद कुमार ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लिस्ट लगाने को काहा
उन्होंने सभी निजी अस्पतालों से विभिन्न इलाज में लगने वाले खर्च को लेकर रेट चार्ट अस्पताल में लगाने को कहा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत के तहत किए जाने वाले इलाज की भी लिस्ट लगाने को कहा है, जिससे मरीजों (Patients) को पता चल सके कि कौन-कौन सी बीमारी का इलाज अस्पताल में होता है।
इसके अलावा सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोई भी आयुष्मान से संबंधित अस्पताल आयुष्मान कार्ड होल्डर (Ayushman Card Holder) मरीजों को बिना इलाज किए वापस नहीं भेज सकता।
अगर वे कार्ड नहीं लाते हैं तो उनका कार्ड अस्पताल में ही बनाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की भी बात कही है।