रांची: Jharkhand के सभी स्कूल भीषण गर्मी (Scorching Heat) के कारण 12 जून से बंद रहेंगे।
अधिक गर्मी और लू (Loo) को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
इसका आदेश शिक्षा सचिव (Education Secretary) के रवि कुमार ने रविवार को जारी कर दिया।
आदेश 12 जून से 14 जून तक लागू
जारी आदेश में सचिव ने कहा है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 जून से बंद रहेंगे।
फिलहाल, स्कूल 14 जून तक के लिए बंद किए गये हैं।
सचिव ने कहा है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जायेगा।
यह आदेश 12 जून से 14 जून तक लागू रहेगा।
जिलों का पारा 44 से 45 डिग्री के बीच
उल्लेखनीय है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों का पारा 44 से 45 डिग्री के बीच रहने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इसके मद्देनजर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल तिवारी ने सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिख कर राज्य में संचालित सभी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।
पूरे झारखंड में गर्मी की तल्खी कटावन बन चुकी
बताते चलें कि राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में गर्मी की तल्खी कटावन बन चुकी है।
फिलहाल इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है, मगर मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि झारखंड में 12 जून से प्री-मानसून (Pre Monsoon Rain) बारिश की शुरुआत हो सकती है।
झारखंड के उत्तरी-पूर्वी और मध्य भाग में स्थित जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।