14 जनवरी तक बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

Central Desk
1 Min Read
14 जनवरी तक बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

पटना : जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक सभी स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है।

जारी आदेश में पटना जिला प्रशासन ने बताया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 14 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे।

ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले सप्ताह ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

शनिवार को भी पटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। शीतलहर के कारण शहर से गांव तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मैट्रिक परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक

जिसके बाद जिला प्रशासन ने फैसला लिया। उन्‍होंने जारी आदेश में कहा कि 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाए। पिछले सप्ताह भी ठंड के कारण जिले में स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सप्ताह शीतलहर के कहर के कारण स्कूलों को बंद किया गया। वहीं मैट्रिक परीक्षा संबंधित गतिविधियां सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कराने का आदेश दिया गया है।

Share This Article