झारखंड में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अब 21 जून तक रहेंगे बंद

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) के सभी स्कूलों को अब 21 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

इस संबंध में झारखंड सरकार के स्कूली, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of Education and Literacy) ने रविवार को अधिसूचना जारी की है।

9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह सात से 11 बजे तक संचालित

आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता (Non-Governmental Aid) प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक के विद्यालय 21 जून तक बंद रहेंगे।

कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह सात से 11 बजे तक संचालित होंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 11 जून को आदेश जारी कर 14 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर 14 जून को संशोधित करते हुए 17 जून तक स्कूल बंद किया गया था।

बिहार में 24 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

वहीं बिहार में भी राजधानी पटना (Patna) सहित कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों को बाहर निकलना दुभर हो गया है।

बढ़ते तापमान के कारण बिहार सरकार ने भी बड़ा निर्णय लिया है।

पटना में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट स्कूल को 24 जून तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे।

Share This Article