कोडरमा में 1.20 करोड़ की ठगी का आरोप, कार्रवाई की मांग

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मोहल्ला वार्ड संख्या 10 में रहने वाले एक परिवार पर शहर के कई लोगों ने लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत तिलैया थाना में शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

तिलैया पुलिस को दिए गए आवेदन में गौरीशंकर मोहल्ला रोड निवासी प्रियंका देवी ने बताया कि हेक्टर केलमन पुत्र स्वर्गीय जॉन केलमन एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा कमेटी संचालन करने के दौरान शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से एक करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की गई।

इसके बाद परिवार के सभी लोग फरार हो गए हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले रुपये ठगी का आरोपित हेक्टर केलमन मां एवं बेटी को लेने घर आया था।

इसकी सूचना ठगी के शिकार हुए लोगों को मिलने के बाद लोग अलग-अलग शिफ्ट में आरोपित के घर के बाहर पहरा देने लगे और रुपये की मांग करने लगे।

जब 8 दिनों तक भी लोगों को उनका रुपये वापस नहीं मिला तो ठगी के शिकार हुए लोगों ने संयुक्त रूप से तिलैया पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article