देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा गांव निवासी सुंदर पति देवी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है कि उसके गांव के रामदेव यादव, राजू यादव, वासुदेव यादव, कुंदन यादव, मंजीत यादव सहित विकास यादव के द्वारा उसे डायन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मैला पिलाने का प्रयास किया है।
इतना ही नही ये लोग उसके पुस्तैनी घर के एस्बेस्टस को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया हैं जिसमे करीब उसे 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं।
इतना ही नही ये लोग उसे तथा उसके परिवार के लोगो को भी घर से भगाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे उसे भय बना हुआ हैं।
उसने मामले की लिखित शिकायत रिखिया थाना प्रभारी को दी।
रिखिया थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नही होने पर सभी आसामियों का मन बढ़ गया है और तांडव मचा कर रखा हैं। उसने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की प्रार्थना एसपी से की हैं।