लॉस एंजेल्स: अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन ने संकेत दिया है कि रूस से कच्चा तेल और गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अमेरिका सहित पश्चिमी और मित्र देश मिलकर जल्द निर्णय लेने जा रहे हैं।
विदेश मंत्री ब्लिंकेन रविवार को मित्र देश मारदोवा की यात्रा पर थे।
पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि अमेरिका और मित्र देश इस विषय पर गम्भीर हैं और सभी मिलकर रूसी तेल का बहिष्कार करना चाहेंगे।
बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जा चुकी हैं, जिसका असर खाद्य वस्तुओं से लेकर आम जीवन पर दिखाई पड़ने लगा है।
अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल साढ़े चार से साढ़े पाँच डॉलर प्रति गैलन बिक रहा है, जो पिछले 13 वर्षों में सर्वाधिक है।
रिपब्लिकन मांग कर रहे हैं कि तेल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ड्रिलिंग अधिक की जाए तो डेमोक्रेट चाहते हैं कि करों में छूट देकर लोगों को राहत दी जा सकती है।
इस समय कांग्रेस के दोनों सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का मामूली बहुमत है और वह किसी भी स्थिति में जन आक्रोश झेलना नहीं चाहेगी।