न्यायिक हिरासत में भेजा गया आलोक रंजन, ED की पूछताछ में कई अहम…

21 फरवरी वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) थी। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात के अलावा देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश के दस्तावेज मिले थे

News Desk
1 Min Read

रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने जेल में बंद पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Virendra Ram) के रिश्तेदार आलोक रंजन (Alok Ranjan) को कोर्ट के आदेश से 1 दिन के लिए रिमांड (Remand) पर लिया था।

उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को ED की टीम उसे लेकर PMLA के स्पेशल न्यायाधीश (Special Judge) के समक्ष हाजिर हुई, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया। एजेंसी ने उसे मंगलवार देर शाम को अरेस्ट किया था।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आलोक रंजन, ED की पूछताछ में कई अहम…- Alok Ranjan sent to judicial custody, many important things were revealed in ED's interrogation.

22 फरवरी को हुई थी वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी

बता दं कि इससे पहले ED ने 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार (Arrest) किया था।

21 फरवरी वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) थी। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात के अलावा देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश के दस्तावेज मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article