सत्तापक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका भी अहम: हेमंत सोरेन

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का 22वां स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा राज्य की सर्वोच्च पंचायत है।

यहां सभी सदस्यों की एक समान मान्यता है। जितनी सत्ता पक्ष की भूमिका अहम है, उतनी ही विपक्ष की। दोनों के सहयोग से ही राज्य को नई दिशा मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि अलग राज्य और अलग विधानसभा गठन (Assembly Formation) के बाद पिछले 22 वर्षों में राज्य और राज्य की जनता के लिए हमने क्या किया और आगे क्या किया जाना चाहिए, इस पर मंथन करने की जरूरत है।

सभी को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है, ताकि राज्य को और बेहतर और मजबूत बना सके ।

Share This Article