Ranchi Sexual Abuse : मांडर के सकरा गांव की एक 25 साल की युवती ने सोमवार को शादी का प्रलोभन देकर Police ने आरोपी जमील अंसारी (Jameel Ansari) को Arrest कर जेल भेज दिया है।
आरोपी लोहरदगा (Lohardaga) के चीरी नवाटोली का रहनेवाला है।
शादीशुदा है जमील अंसारी
FIR के मुताबिक पीड़िता पांच साल पहले जमील के संपर्क में आई थी। जमील ठेकेदारी करता था। उस वक्त पीड़िता उसके साथ काम करती थी। इसी क्रम में जमील ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया।
कुछ दिन से जमील अंसारी पीड़िता से दूर रहने लगा था। बाद में पीड़िता को पता चला कि जमील अंसारी पहले से शादीशुदा है। इसके बाद उसने FIR दर्ज कराई।