इन Aps से हमेशा बचकर रहिए, जासूसी करने में हैं बड़े माहिर, Google Play Store से…

News Aroma Media
4 Min Read

Google Play Store : अगर आप एंड्रॉइड फोन यूजर (Android Phone User) हैं और Google Play Store से Apps Download करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो आपके फोन की जासूसी करा सकते हैं।

अगर आपने गलती से भी nSure Chat और iKHfaa नाम से कोई ऐप अपने फोन में Install कर लिया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स (Cyber Security Researchers) ने इस तरह के APPS को लेकर अलर्ट किया है।

उन्होंने बताया कि इन Apps में मैलवेयर है, जो फोन से सेंसिटिव इंफॉर्मेशन चुरा रहे हैं। इन Apps का यूज साइबर अटैक (Cyber Attack) के लिए हो सकता है।

इन Aps से हमेशा बचकर रहिए, जासूसी करने में हैं बड़े माहिर, Google Play Store से…-Always stay away from these Aps, they are very expert in spying, Google Play Store…

इन ऐप्स को न करें डाउनलोड

साइबर सिक्योरिटी कंपनी CYFIRMA के शोधकर्ताओं ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि Play Store पर इन Apps के Developer का नाम SecirITY Industry लिखा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनका काम ही यूजर के फोन के डेटा को चुराना है। ये आपकी Contact List से लेकर लोकेशन और गैलरी (Location and Gallery) तक की जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं। इन Apps का इस्तेमाल हैकर्स भी कर रहे हैं।

इन Aps से हमेशा बचकर रहिए, जासूसी करने में हैं बड़े माहिर, Google Play Store से…-Always stay away from these Aps, they are very expert in spying, Google Play Store…

हो सकता है साइबर अटैक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CYFIRMA के रिसर्चर्स ने बताया है कि इंफेक्टेट ऐप्स (Infect Apps) का कनेक्शन हैकिंग ग्रुप DoNot से भी है। 2018 से ही यह ग्रुप साउथ ईस्ट एशिया (Group South East Asia) के बड़े संस्थानों को अपना निशाना बना रहा है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘कुछ समय पहले कश्मीर के कुछ लोग भी इस ग्रुप के शिकार बन गए थे। पाकिस्तानियों को भी अपना निशाना बना चुका है। हालांकि, इन हमलों के पीछे Group का क्या मकसद है, इस साफ नहीं हो पाया है।’

इन Aps से हमेशा बचकर रहिए, जासूसी करने में हैं बड़े माहिर, Google Play Store से…-Always stay away from these Aps, they are very expert in spying, Google Play Store…

अगर फोन में इस तरह का कोई भी ऐप है तो तुरंत हटा दें

सावधान किया गया है कि Google play store पर nSure Chat और iKHfaa VPN APPS को गलती से भी डाउनलोड करने से बचें। फोन में इस तरह का कोई भी APP है तो उसे तुरंत ही हटा दें।

बता दें कि गूगल प्ले स्टोर (Google play store) को इस तरह के APPS से सेफ रखने की पूरी कोशिश करता है लेकिन फिर भी बिना जानकारी वाले APP डाउनलोड करने से बचें और विज्ञापन देखकर तो APP पर भरोसा ही न करें।

इन Aps से हमेशा बचकर रहिए, जासूसी करने में हैं बड़े माहिर, Google Play Store से…-Always stay away from these Aps, they are very expert in spying, Google Play Store…

सेफ ऐप डाउनलोड करने का तरीका

जब भी आप Google Play Store से कोई App Download करें तो सबसे पहले रेटिंग्स और रिव्यू (Ratings and Reviews) देखें। रिव्यू में यूजर्स APP को लेकर अपना Feedback देते हैं।

अगर किसी User ने डेटा चोरी की बात कही है तो उस APP को न Download करें। Whatsapp, Telegram या E-mail पर अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।

यह साइबर अटैक (Cyber Attack) हो सकता है। फोन में किसी App को लोकेशन, कैमरा, गैलरी, कॉन्टैक्ट जैसी चीजों का एक्सेस न दें। इस तरह की परमिशन देने से बचें।

पब्लिक Free Wi-Fi नेटवर्क से फोन को कनेक्ट करने से भी बचें। क्योंकि साइबर ठग (Cyber Thug) इन नेटवर्क का Use आपको शिकार बनाने में कर सकते हैं।

Share This Article