अल्जाइमर की बीमारी बन रही गंभीर समस्या, शोधकर्ताओं ने ब्रेन में खून पहुंचने के एक ऐसे रास्ते का लगाया पता

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: वैज्ञा‎निकों के ‎लिए अल्जाइमर की बीमारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। वैज्ञानिक अब तक समझ नहीं पा रहे हैं कि इस बीमारी का कारण क्या है। अलग-अलग अध्यनों में अलग-अलग बातें कही जाती हैं।

अल्जाइमर में भूलने की गंभीर बीमारी हो जाती है। बुजुर्गों में यह सबसे ज्यादा होती है। जानकारी के मुताबिक अब इस विषय पर ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।

शोधकर्ताओं ने ब्रेन में खून पहुंचने के एक ऐसे रास्ते का पता लगाया है, जिसमें अल्जाइमर के लिए जिम्मेदार टॉक्सिन प्रोटीन की लीकेज हो जाता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यही अल्जाइमर का कारण है।

शोधकर्ताओं का दावा है कि इस रिसर्च से अल्जाइमर की रोकथाम और उसके उपचार का रास्ता निकल सकता है।

पर्थ में कर्टिन यूनिवर्सिटी  के शोधकर्ताओं ने यह अध्यन किया है। चूहों पर किए गए प्रयोग में पाया गया कि अल्जाइमर रोग का संभावित कारण टॉक्सिक प्रोटीन का लीकेज था जो ब्रेन में जाने वाले खून से निकला था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, खून के साथ फैट के कुछ कण ब्रेन में पहुंचते हैं। इसी के साथ टॉक्सिन प्रोटीन भी ब्रेन में चला जाता है।

शोधकर्ताओं ने कहा है कि इसके लिए अभी और रिसर्च की जरूरत है। शोधकर्ताओं ने कहा, हमारी रिसर्च में यह पाया गया है कि खून में जो टॉक्सिन प्रोटीन जमा होता है, उसे व्यक्ति की डाइट और उसे दवाई देकर रोका जा सकता है।

दवाई के माध्यम से लाइपोप्रोटीन एमिलॉयड को खासतौर पर टारगेट किया जा सकता है। इससे या तो अल्जाइमर की प्रक्रिया रूक जाएगी या इस प्रक्रिया को बहुत धीमा किया जा सकता है।

कर्टिन हेल्थ इनोवेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर जॉन मामो ने कहा, हम पहले से यह जानते थे कि अल्जाइमर रोग से पीड़ित लोगों के मस्तिष्क में टॉक्सिन प्रोटीन जमा होने लगता है।

इसे बीटा-एमिलॉयड कहते हैं। हालांकि शोधकर्ताओं को यह नहीं पता था कि टॉक्सिन प्रोटीन बनता कहां है और क्यों यह ब्रेन में जमा होने लगता है।

जॉन मामो ने कहा कि हमारी रिसर्च से यह साबित हुआ है कि खून में फैट के जो कण पाए जाते हैं, उसी में टॉक्सिन प्रोटीन बनने लगता और ब्रेन में इसका रिसाव होने लगता है। इसे लाइपोप्रोटीन भी कह सकते हैं।

Share This Article