Aman Sahu Encounter: झारखंड पुलिस के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) सहित सात अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह (Pramod Kumar Singh) की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
हमले के पीछे कौन? सात लोगों के खिलाफ केस
पुलिस ने बताया कि 10 मार्च की रात रायपुर से रांची लाने के दौरान अमन साहू के गिरोह ने ATS टीम पर हमला कर दिया। यह हमला 12 मार्च को NIA कोर्ट में पेशी से पहले अमन को छुड़ाने की साजिश थी।
FIR के अनुसार, बम धमाके और गोलीबारी के बीच अमन साहू ने जवान से इंसास राइफल छीनने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
ATS टीम पर हुआ बम हमला, मची अफरातफरी
ATS की टीम तीन गाड़ियों के काफिले में थी, जिसमें 14 जवान शामिल थे। जैसे ही टीम चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6-7 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।
स्कॉर्पियो पर बम फेंका गया
अमन साहू ने इंसास राइफल लूटकर भागने की कोशिश की
ATS ने 38 राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग कर गैंगस्टर को ढेर कर दिया
चैनपुर थाना में केस दर्ज, जांच जारी
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा (Shriram Sharma) ने बताया कि ATS की ओर से FIR दर्ज की गई है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हमले में और कौन शामिल थे और किसने हमलावरों को निर्देश दिया था।