Aman Sahu Gang: गैंगस्टर अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) की ओर से कारोबारी को डराने धमकाने का सिलसिला जारी है।
नए मामले में गिरोह के गुर्गे मयंक सिंह ने हरमू (Harmu) निवासी जमीन कारोबारी नागेंद्र प्रसाद सैनी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर परिवार के साथ हत्या की धमकी दी है।
Whatsapp Message के जरिये मिली धमकी के बाद सैनी ने अरगोड़ा थाने में मयंक व एक अज्ञात पर 16 मार्च को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
थाने में दिए आवेदन में सैनी ने कहा कि 21 फरवरी को उनके मोबाइल पर दो Whatsapp Call आये। फोन नहीं उठाने पर व्हाट्सऐप पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई।
इसका जवाब नहीं देने पर 27 फरवरी को मयंक ने फिर फोन करके रंगदारी मांगी। उसने एक हफ्ते में पैसे नहीं पहुंचाने पर हत्या की धमकी दी। आरोपी ने उनके चालक मनोज सिंह को भी फोन कर धमकी दी है। कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कारोबारी सैनी का कहना है कि रातू थाना क्षेत्र में उनके कार्य क्षेत्र में कुछ लोग उनकी संपत्ति हड़पने के लिए उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से क्षति पहुंचाते रहे हैं।
इसकी जानकारी रातू थाने को भी है। उन्हें शक है कि उनके प्रतिद्वंद्वी ऐसा कर सकते हैं। इससे उनका परिवार डरा हुआ है।