Ranchi: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसका गैंग अब भी सक्रिय बना हुआ है। गैंग की कमान अब मयंक सिंह और राहुल सिंह के हाथों में आ गई है। मयंक सिंह फिलहाल अजरबैजान की जेल में बंद है और उसे इंटरपोल की मदद से झारखंड लाने की तैयारी चल रही है। वहीं, राहुल सिंह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहा है।
सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट, गैंग के सक्रिय होने का संकेत
अमन साहू के एनकाउंटर के बाद 13 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया, जिसमें दावा किया गया कि अब गैंग की कमान मयंक सिंह और राहुल सिंह संभालेंगे। इसके कुछ ही दिनों बाद, राहुल सिंह ने पहली बार खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इस पोस्ट में राहुल सिंह ने लिखा, “अब जल्द आएंगे और अपने अंदाज में…”। पोस्ट के साथ उसने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह एके-47 के साथ उसी अंदाज में खड़ा है, जैसा अमन साहू करता था। इससे यह साफ हो गया कि गैंग अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और राहुल सिंह अपनी धमक बरकरार रखना चाहता है।
पुलिस की नजर में आए नए सरगना
झारखंड पुलिस अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग के पूरी तरह सफाए में जुटी है। पुलिस गैंग के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश जारी है। लेकिन राहुल सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट ने पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।
गैंग में मयंक सिंह और राहुल सिंह की भूमिका
जब अमन साहू जेल में था, तब गैंग के पूरे ऑपरेशन को मयंक सिंह और राहुल सिंह ही संभालते थे। हथियारों की आपूर्ति, फिरौती और रंगदारी वसूली का जिम्मा इन दोनों पर था। मयंक सिंह लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के बीच की कड़ी के रूप में काम करता था। अजरबैजान में गिरफ्तार होने से पहले, मयंक ही गैंग का प्रमुख संचालक था। अब उसकी अनुपस्थिति में, राहुल सिंह ने पूरे गिरोह को संभालने की जिम्मेदारी ले ली है।
पुलिस की रणनीति: राहुल सिंह को दबोचने की तैयारी
राहुल सिंह के हालिया पोस्ट को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग का सफाया पुलिस के एजेंडे में सबसे ऊपर है। अब राहुल सिंह कब और कैसे पकड़ा जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।