गजब की बात! : अब सरकारी दुकान के सेल्समैन भी करने लगे अवैध शराब का धंधा

रामगढ़ में अवैध शराब के कारोबारी की कारगुजारी कम नहीं थी कि अब सरकारी दुकान के सेल्समैन भी अवैध कारोबार पर उतर गए हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़ : रामगढ़ में अवैध शराब के कारोबारी की कारगुजारी कम नहीं थी कि अब सरकारी दुकान के सेल्समैन भी अवैध कारोबार पर उतर गए हैं। अरगड्डा क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान में शराब की वैसे बोतलें बेची जा रही थी, जिसमें सेल्समैन के द्वारा ही पानी मिलाकर रखा जा रहा था।

इसकी गुप्त सूचना डीसी चंदन कुमार को मिली। इसके बाद उत्पाद विभाग ने इस पर कार्रवाई की। इस मामले की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने बताया कि तीन सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार सेल्समैन में हजारीबाग जिले के इचाक निवासी विक्की कुमार मेहता पिता बंगाली प्रसाद, रामगढ़ शहर के बिजुलिया निवासी सुजल सोनकर पिता मनोज लाल सोनकर और बस स्टैंड निवासी जयकुमार पिता राजेंद्र राम शामिल है।

अरगड्डा सरकारी दुकान में जब उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की तो वहां 10 लीटर से अधिक पानी मिला हुआ शराब बरामद किया गया। इस मामले में छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि वहां मैकडोनाल्ड नंबर वन के 375 एमएल की आठ बोतलें, 180 एमएल की 31 बोतलें, स्टर्लिंग बी-7 180 एमएल की आठ बोतलें, रॉयल चैलेंज की 375 एमएल की एक बोतल बरामद की गई है।

सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने बताया कि सरकारी दुकान में किसी भी कीमत पर शराब में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानों पर टीम निरीक्षण करेगी। साथ ही जहां भी अवैध कारोबार की गुंजाइश नजर आएगी, वहां के सेल्समैन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article