दुनिया के सामने पहली बार आई काबा के काले पत्‍थर की Amazing तस्‍वीरें

News Aroma Media
3 Min Read

रियाद: सऊदी अरब सरकार ने पहली बार दुनियाभर के मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्‍थल मक्‍का के प्राचीन काले पत्‍थरों की अद्भुत तस्‍वीरें दुनिया के सामने पेश की हैं।

अल-हजर अल-असवाद या काले पत्‍थर की ये तस्‍वीरें 49 हजार मेगाप‍िक्‍सल की हैं। सऊदी अरब की शाही मस्जिद और पैगंबर मस्जिद की ओर से जारी इन तस्‍वीरों को खींचने और बनाने में 50 घंटे लगे।

इस दौरान कुल 1050 फोटो लिए गए और प्रत्‍येक फोटो 160 गीगाबाइट का था।

पत्‍थर की फोटो खींचने में ही 7 घंटे लग गए। ऑक्‍सफोर्ड विश्वविद्यालय के इस्‍लामिक अध्‍ययन मामलों के शोधकर्ता अफीफी अल अकीती ने कहा कि यह महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यह अप्रत्‍याशित है।

Mecca Black Stone Photos: Know About Mecca Kaaba Black Stone, You Have Never Seen Before See Pictures - मक्‍का से दुनिया के सामने पहली बार आई काबा के काले पत्‍थर की अद्भुत

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्‍होंने कहा तस्‍वीरों को देखकर लग रहा है कि यह वास्‍तव में काला नहीं है। ऐसा पहली बार है कि छोटे से काले पत्‍थर की हर चीज को बड़ा करके डिज‍िटल तस्‍वीर सामने आई है।

दुनियाभर के मुसलमानों के लिए मक्‍का बड़ा धार्मिक केंद्र है। मुस्लिम समुदाय में अगर किसी ने जन्‍म लिया है, तो उसके लिए जीवन में कम से कम एक बार हज यात्रा करना अनिवार्य माना जाता है।

मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्‍थल काबा पहुंचकर हज यात्री परिक्रमा करते हैं और काबा के पूर्वी कोने में लगे काले पत्‍थर को चूमते हैं।

यह पत्‍थर देखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसका बहुत महत्‍व है। यह पत्‍थर चारों ओर से चांदी के फ्रेम में जड़ा हुआ है।

New images of Kaaba's Black Stone of Mecca released | CNN Travel

कहा जाता है कि यह काला पत्‍थर धरती पर आया धूमकेतु है। कुछ अन्‍य मान्‍यताओं में इसे चांद का टुकड़ा भी बताया जाता है।

रोचक बात यह है कि काबा के जिस काले पत्‍थर को सबसे पवित्र माना जाता है, उसका जिक्र कुरआन में नहीं है।

इसके पीछे यह धारणा है कि पैगंबर मोहम्‍मद साहब के धरती से जाने के बाद यह काला पत्‍थर अस्तित्‍व में आया।

हालांकि हदीस में इस काले पत्‍थर का जिक्र किया गया है। कई हदीसों में इस पत्‍थर को जीवित बताया गया है। हज पर जाने वाले इस पत्‍थर को चूमकर खुदा का शुक्रिया अदा करते हैं।

Share This Article