Cold Drinks : कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स (Carbonated Cold Drinks) को शरीर के लिए खतरनाक बताया गया है। लेकिन, इस साल चौंकाने वाली खबर सामने आई थी।
एक चीनी विश्वविद्यालय द्वारा की गई स्टडी में कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) को पुरुषों के लिए फायदेमंद बताया गया था। शोध दावा करता है कि यह ड्रिंक पुरुषों में होने वाले एक खास कैंसर (Cancer) से भी बचाता है।
चीन की स्टडी ने किए उलटे दावे
चीन की नॉर्थवेस्ट मिंजू यूनिवर्सिटी (Northwest Minju University) ने कुछ महीने पहले एक शोध किया था। जिसके रिजल्ट पिछले सभी शोधों से उल्टा दावा करते हुए पाए गए।
पुरानी सभी रिसर्च बताती हैं कि कोल्ड ड्रिंक या सोडा (Cold Drink or Soda) में हानिकारक केमिकल और गैस होती हैं, जो बॉडी के लिए नुकसानदायक होती हैं।
चीन की एक स्टडी पुरुषों के लिए वरदान
रिसर्च में देखा गया है कि ऐसे ड्रिंक्स पीने से पुरुषों के टेस्टिकल्स का साइज (Testicles Size) बढ़ सकता है। इसके साथ ही जो पुरुष लो टेस्टोस्टेरोन (Low Testosterone) से परेशान हैं, उन्हें भी इससे फायदा मिल सकता है।
कोल्ड ड्रिंक के नुकसान
• मोटापा
• डायबिटीज
• दिल की बीमारी
• फैटी लिवर
• कैंसर का खतरा
• खराब दांत
• गठिया का खतरा
• डिमेंशिया